फरीदपुर (बरेली)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विकासखंड फरीदपुर के गांव खजुरिया इलाका शिवपुरी में पंचायती राज एवं नेशनल हेल्थ मिशन के राज्य प्रशिक्षक मुख्य अतिथि अमित तोमर वरिष्ठ समाजसेवी ने स्वच्छता अभियान को लेकर गांव में सफाई अभियान चलाया जिसके अंतर्गत गांव में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। गांव में गोष्ठी करते हुए मुख्य अतिथि अमित कुमार सिंह तोमर ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वभाव और संस्कार पर चर्चा की। मुख्य अतिथि ने बताया कि कई रोग ऐसे हैं जो एक से दूसरे में फैलते हैं उन्हीं को संचारी रोग कहते हैं जैसे मलेरिया, खसरा, डेंगू, रेबीज आदि रोग हैं।
उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है अपने आसपास स्वच्छ जल का भराव ना होने दें। कूलर से पानी निकाल दें। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ख्वाजा अहमद के दिशा निर्देशन में विकासखंड फरीदपुर के विभिन्न गांव में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से शुरू हुआ है जो की 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसी क्रम में ग्राम प्रधान ओमकार सिंह, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौतम, महामंत्री दयाशंकर वर्मा, राम सिंह, हरी बाबू, गेंदनलाल, मुरारी लाल, मोहम्मद साजिद, शीश पाल, भगवानदास, राजेश कुमार, वेद राम सिंह, नेम पाल सहित दर्जनों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और संचारी रोग नियंत्रण हेतु विभिन्न उपाय ग्रामीणों को बताए।