Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबिजौरिया तलाब में मिले दो पहिया वहनों के चेचिस

बिजौरिया तलाब में मिले दो पहिया वहनों के चेचिस

बरेली नवाबगंज। नवाबगंज के बिजौरिया मार्ग पर जेपीएन कॉलेज ग्राउंड के पास बिजौरिया तालाब में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे कुछ किशोर मछली का शिकार करने के लिए तालाब में घुसे तो उनके पैर में ठोकर लगी तो हाथ डालकर देखा। हाथ डालने पर पानी में बाइक के दो चेसिस मिले। पानी में बाइक के चेसिस देख किशोरों ने उन्हे पानी से बाहर निकाला तो इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को हुई। सूचना चौकी प्रभारी को दी गई। सूचना के एक घंटे तक किसी के न पहुंचने पर सूचना 112 को दी गई। 112 पर सूचना देने के बाद 112 पुलिस के साथ ही चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और तालाब से निकली बाइकों की चेसिस को कब्जे मे ले जांच किए जाने की बात कहकर चले गए।

इस दौरान एकत्र हुए लोगों ने तालाब में और भी बाइकों की चेसिस होने की शंका व्यक्त की पर पुलिस ने इस पर कोई तबज्जों नही दी।नवाबगंज के बिजौरिया मार्ग पर जेपीएन कॉलेज ग्राउंड के पास ही बिजौरिया का तालाब है इस तालाब में गांव के ही दो किशोर मंगलवार सुबह मछली का शिकार करने के लिए तालाब में घुसे तो उनके पैर में कुछ भारी चीज टकराने पर दर्द का एहसास हुआ। किशोरों ने जब पानी मे हाथ डालकर उसे उठाया तो वह बाइक का चेसिस निकला। किशोरों ने इस दौरान मिले दो चेसिसों को पानी से निकालकर बाहर रख दिया और इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी।

जानकारी पर पहुंचे गौ सेवक दीपक पंडित जिनकी बाइक 20 अगस्त को मकान से चोरी हुई थी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के आधा घंटा बाद तक जब पुलिस नही पहुुंची तो सूचना 112 को दी। 112 पर सूचना के बाद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और किशोरों से जानकारी करने के साथ ही तालाब में मिले बाइक के चेसिसों को कब्जे में ले जांच करने की बात कह चले गए। मौजूद लोगों ने जब तालाब में और भी चेसिस होने की शंका व्यक्त करते हुए बात की पर उस पर पुलिस ने कोई तबज्जों नही दी इस दौरान लोगों ने बताया कि पुलिस ने बीते दो दिन पूर्व एक मोबाइल चोर, चोरी का मोबाइल खरीदने बाले के साथ ही मोबाइल का लॉक तोडने बाले को पकड़ा था।

पर उसके बाद मोबाइल स्वामी को उसका मोबाइल दिलाकर बिना कार्रवाही किए मामला डकार गई। तालाब मे चेसिस मिलने के मामले में भी कोई कार्रवाही हो इसकी उम्मीद भी कम है।एसआई विदेश कुमार ने बताया कि तालाब से दो बाइक की चेसिस मिली हैं। किसी ने कोई प्रार्थना पत्र नही दिया है। बाइक का नम्बर भी नही मिला है।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!