बरेली। जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और पथराव भी हुआ। जिसके चलते दोनों ही पक्षों के कई लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैंट थाना क्षेत्र के गांव भरतौल निवासी मानसिंह और उसके तहेरे भाई पोशाकी लाल के बीच चल रहे जमीनी विवाद के बाद आज सुबह हुए झगड़े के चलते मारपीट हो गई। इस दौरान हुए पथराव में मानसिंह उसकी पत्नी शीला भतीजा सचिन पुत्र गिरधर मां कमला और दूसरे पक्ष से पोशाकी लाल उसकी पत्नी माइनस बेटा यश घायल हो गए।
जिला अस्पताल में मौजूद मानसिंह ने बताया कि उसके ताऊ कोमिल ने पोशाकी लाल को गोद लिया उनके नाम 8 बीघा जमीन थी । जिस पर पोशाकी लाल मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता है । जबकि उसके ताऊ ने पीछे वाली जमीन उसे दी थी । लेकिन पोशाकी लाल इस जमीन पर भी कब्जा करना चाहता था। आज सुबह जब वह अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण कार्य करने के लिए नींव खुदवान पहुंचा। तो पोशाकी लाल ने उस का विरोध किया
और गाली गलौज शुरू कर दी मानसिंह ने कहा कि पोशाकी लाल और उसके परिजनों ने उसे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसके घर वाले भी मौके पर आ गए और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया है। जिससे दोनों ही पक्षों के कई लोग घायल हो गए। वही पोशाकी लाल ने बताया कि उसके ताऊ ने पूरी 8 बीघा जमीन उसके नाम कर दी थी इसी के बाद ही उसने जमीन पर अपना मकान बनाया था।
लेकिन मानसिंह इस पर अपना कब्जा करना चाहता है और अक्सर झगड़ा करता है। दोनों ही पक्षों ने पुलिस से शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।