Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशइनर व्हील क्लब बरेली साउथ द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर आयोजित किया सेमिनार...

इनर व्हील क्लब बरेली साउथ द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर आयोजित किया सेमिनार और किया बच्चों का टीकाकरण


बरेली l इनर व्हील क्लब बरेली साउथ द्वारा आज आर के मेडिकल इंस्टिट्यूट, बुखारा रोड फरीदपुर में सेमिनार तथा वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया इस कैंप में 55 लड़कियों का सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीनेशन किया गया। इसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स ने अपने-अपने विचार रखें। सेमिनार की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीलू थाकरे , डॉक्टर कंवल मेहरा, रेनू अग्रवाल, डॉक्टर नीलू मिश्रा, अध्यक्ष रूबी तनेजा सचिव, मनीषा मेहरा, सीमा अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर की। सेमिनार में डॉक्टर अतुल अग्रवाल ने बताया कि यह टीकाकरण 9 साल से 15 साल के बच्चों में दो बार लगाना अनिवार्य है।

डॉक्टर नीरा अग्रवाल ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया कि कैसे शुरुआती दौर में ही जांच कर कर इसका इलाज किया जा सकता है और आज हुए टीकाकरण से इसकी किस तरीके से रोकथाम की जा सकती है। मुख्य अतिथि नीलू थाकरे ने कहा कि इनर व्हील क्लब सदा सामाजिक कार्य में अग्रणी रहता है। इनर व्हील क्लब बरेली साउथ में अपने मंडल में सर्वप्रथम सर्वाइकल कैंसर पर सेमिनार और टीकाकरण का कार्य किया इसके लिए यह बधाई के पात्र है।
डॉक्टर नीलू मिश्रा, डॉक्टर कृतिका, डॉक्टर प्रगति अग्रवाल, डॉक्टर अर्चना अग्रवाल द्वारा भी अपने विचार रखें गए कार्यक्रम का संचालन सीमा अग्रवाल द्वारा किया गया।
क्लब की नीना टंडन, स्वीटी मित्तल,सीमा अग्रवाल, शमा गुप्ता , चित्रा खंडेलवाल, सुधा गुप्ता, प्रीति खनिजू, श्वेता अग्रवाल , निधी अग्रवाल, लवली कौर, कृतिका अग्रवाल गुप्ता , चित्रा खंडेलवाल, सुधा गुप्ता, प्रीति खनिजू, श्वेता अग्रवाल , निधी अग्रवाल, लवली कौर, कृतिका अग्रवाल, बबिता रस्तोगी आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!