बरेली फरीदपुर। कौशल किशोर अग्रवाल लगातार पांचवी बार विद्यालय के प्रबन्धक चुने गये। श्रीमान जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली के निर्देशानुसार उप जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली गिरीश चन्द्र यादव (चुनाव पर्वेक्षक ) एवं श्रीमती डॉ. नीति माहौर अग्रवाल प्रवक्ता जिला शिक्षा संस्थान फरीदपुर बरेली (चुनाव अधिकारी) ने चुनाव सम्पन्न कराया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली राकेश कुमार के अनुमोदन से विद्यालय प्रबन्ध समिति का कार्य काल तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष हो गया है। चुनाव में सर्व सम्मति से बीडी आग्वाल (अध्यक्ष ), महेश चन्द्र अग्रवाल उपाध्यक्ष, कौशल किशोर अग्रवाल (प्रबन्धक ) डा० महेश कुमार चौधरी उप प्रबन्धक, जय शंकर अग्रवाल को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया तथा पवन कुमार अग्रवाल, भुवनेश चन्द्र अग्रवाल, के एम अग्रवाल, अरविन्द मित्तल सेठ, प्रवेश कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल एवं प्रदीप कुमार अग्रवाल को प्रवन्ध समिति का सदस्य चुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० राजेश कुमार शर्मा, गिरीश चन्द्र शर्मा, संजीव यादव लिपिक राजीव सिंह तोमर एवं विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने नई कार्यकारणी को बधाई दी।