फरीदपुर। दबंगों द्वारा घर छोड़ने को मजबूर करने के बाद महिला को रास्ते में घेर कर महिला और उसके बेटे की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान बेटे के कान से खून निकलने के बाद वह बेहोश हो गया। महिला ने घटना की तहरीर थाना फरीदपुर में दी। पुलिस ने जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फरीदपुर के मोहल्ला नहर कोठी निवासी पुष्पा ने बताया कि वह बुधवार को बाजार से अपने घर जा रही थी। शाम 6:30 बजे विजय शंकर ने रास्ते में घेर लिया और वह घर छोड़ कर जाने की धमकी देने लगा।
आरोप है कि पुष्पा ने घर छोड़ने से मना किया तो उसने अपने साथियों को बुला लिया और पुष्पा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान पुष्पा का बेटा नितिन भी मौके पर आ गया। नितिन ने पुष्पा को बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने नितिन के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान नितिन के कान में गंभीर चोट आई जिससे उसके कान से खून बहने लगा। नितिन पटना स्थल पर बेहोश होकर गिर पड़ा इसके बाद पुष्पा ने 112 पुलिस को कॉल करके मौके पर बुला लिया। 112 पुलिस के पहुंचने से पहले दबंग मौके से फरार हो गए।
घटना की तहरीर पुष्पा ने थाना फरीदपुर में दी है। महिला दिनभर अपने बेटे का मेडिकल कराए जाने को लेकर थाने में डटी रही लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया की दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था लेकिन महिला के बेटे को कहीं पर भी चोट नहीं आई है इसलिए मेडिकल कराने की आवश्यकता नहीं है। दूसरे पक्ष का मेडिकल कराया गया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।