देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी है। पति ने भी विवाहिता को रखने से इंकार कर दिया है।
पीड़ित विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी चार साल पूर्व बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी जाहिद खां से हुई थी, शादी के बाद पता चला कि उसका पति पहले से ही शादी-शुदा है। जिसके दो बच्चे भी हैं। इसी को लेकर मनमुटाव हो गया और एक साल से पीडिता अपने मायके रह रही है।
आरोप है कि एक माह पूर्व पति ने फोन करके उसे ससुराल बुला लिया मगर ससुराल जाने के बाद पति उसके पास नहीं आया। इसी दौरान देवर सलीम खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त घटना के बाद पीडिता अपने मायके चली आई। पंचायत में पति ने एक माह में पीड़िता को रखने की हामी भरी थी, मगर अब वह मुकर रहा है। पीडिता का आरोप है कि वह अपनी फरियाद लेकर देवरनियां कोतवाली गई ।
मगर पुलिस ने उसकी नहीं सुनी तो उसने एडीजी जोन के यहां फरियाद लगाई। एडीजी जोन के आदेश पर मुजाहिद खां और सलीम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई ।