बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ 2 अक्टूबर को आई एम ए ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ प्रारंभ होगा। रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि यह कैंप पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक गर्ग की स्मृति में लगाया जा रहा है। जिनका हाल ही में स्वर्गवास हुआ है।
कैंप के चेयरमैन दिनेश गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब बरेली साउथ और इनरव्हील क्लब साउथ के संयुक्त तत्वाधान में लगाया जा रहा है।
सचिव हिमांशु कौशिक ने बताया की कैंप का उद्घाटन विधायक कैंट संजीव अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा। वार्ता के दौरान रोहित जिंदल, संजय अग्रवाल, दिनेश खंडेलवाल, संजीव खंडेलवाल, संदीप मेहरा, अनिल अग्रवाल, विशाल अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।