Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़सिरौली थाना क्षेत्र में हुए धमाके का मुख्य आरोपी पुलिस ने किया...

सिरौली थाना क्षेत्र में हुए धमाके का मुख्य आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

बरेली/आंवला। दिनांक 02.10.2024 को गांव कल्यानपुर हैबतपुर थाना सिरौली जिला बरेली में दोपहर करीब 15.30 बजे रहमान शाह पुत्र जोक अली शाह नि0 ग्राम कल्याणपुर हैबतपुर जिला बरेली के घर पर जोरदार विस्फोट विस्फोटक पदार्थ से धमाका हुआ था। जिसमे रहमान शाह पुत्र जोक अली शाह व बाबू शाह पुत्र सूखे शाह तथा इसरार पुत्र होशियार व रुकसार पुत्र जुल्फिकार के मकान पूर्णत ध्वशतः हो गये थे।

मौ अहमद पुत्र मुहब्बे अहमद का मकान आंशिक रुप से टूट गया तथा विस्फोट से तब्स्सूम पत्नी वाहिद, रुकसाना पत्नी रुकसार नि0 गण कल्यानपुर, निरवत पत्नि हैसनन नि0 मो0 कौआ टोला कस्बा सिरौली की मृत्यु हो गई थी तथा रहमान शाह पुत्र जोक अली, छोटी बेगम पत्नि रहमान शाह, फातिमा पत्नी नाजिम, सितारा पत्नी नासिर गम्भीर रुप से घायल हो गये थे मौके पर SDRF फायर सर्विस, फील्ड यूनिट A.S चैक आदि मौके पर आकर लापता बच्चो की तलाश कर बच्चो के शव बरामद किये गये थे।

उक्त विस्फोटक पदार्थ रहमान शाह पुत्र जोक अली, वाहिद पुत्र रहमान शाह निवासी कल्याणपुर थाना सिरौली जिला बरेली व नासिर, नाजिम, हैसनन, अहमद मियां, मोहम्मद मिया पुत्रगण मुन्ने शाह नि0 गण मौ) कौआटोला कस्बा व थाना सिरौली जिला बरेली अवैध रुप से बिना लाइसेंस भण्डारण व निर्माण करने के सम्बन्ध में अभि0गण के विरुद्ध मु0अ0स0 325/24 धारा 45/46/61/61(2)/62/105/106/324(4)/(5) बीएनएस व धारा 5/9बी / 9सी विस्फोटक अधि0 1884 व 3/4/5 विस्फोट पदार्थ अधि0 1908 मे पंजीकृत किया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अभियुक्त वाँछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एंव क्षेत्राधिकारी मीरगंज के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सिरौली के निर्देशन मे थाना सिरौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.10.2024 को अभि0 नासिर शाह पुत्र मुन्नेशाह नि0गण मौ0 कौआटोला कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली उम्र 42 वर्ष को समय 14.30 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभि0 नासिर शाह उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष
भेजा गया।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!