देवरनियाँ। विश्व हिन्दू परिषद, ब्रजप्रान्त की योजनानुसार 20 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे समिति सत्यापन अभियान के निमित्त जिला-बहेड़ी की जिला बैठक नगर पंचायत देवरनिया के ग्राम समिति सेमीखेड़ा में सम्पन्न हुई। बैठक में हम सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बरेली विभाग के विभाग संगठन मन्त्री देवेन्द्र सोम का मार्गदर्शन व आगामी कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से पूर्ण हो इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए। नवीन कार्यकर्ताओं को प्रांत सह समरसता प्रमुख/जिला पालक त्रिभुवन द्वारा संगठन की रीति नीति व मान बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया। बैठक के अन्त में जिलाध्यक्ष बाबूराम ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से इस अभियान को समय से पूर्ण करने का निवेदन किया गया। बैठक का संचालन जिला मंत्री अविनाश मिश्रा द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से बरेली विभाग के विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख नेत्रपाल, जिला बहेड़ी के संरक्षक उमाकांत गंगवार, बजरंग दल जिला सहसंयोजक वीरपाल, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विवेक, जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ सोमिल मित्तल, नवाबगंज प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर गंगवार, शेरगढ़ नगर अध्यक्ष बिट्टू शर्मा, बहेड़ी नगर अध्यक्ष महावीर, बहेड़ी नगर मंत्री सर्वेश रस्तोगी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1