बरेली। नैनीताल मार्ग पर महिला का पर्स छीन कर ले गये दो बाइक सवारपुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध की रिपोर्ट दर्ज देवरनियाँ कोतवाली देवरनियाँ आधा किलोमीटर दूर बरेली नैनीताल मार्ग पर गाँव बिचपुरी के सामने अपने पति के साथ बाइक से आ रही महिला का दो बाइक सवार पर्स छीनकर कर फरार हो गए। थाना नबाबगंज क्षेत्र के ग्राम मुझैना जागीर निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी अनीता के साथ अपनी ससुराल थाना शीशगढ के मानपुर से वाईक से अपने घर जा रहा था।
विचपुरी के पास पीछे से आये आपाचे गाड़ी पर दो वाईक सवारो ने जेवर रखे पर्स को उसकी पत्नी के हाथ से छीनकर भाग गये। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने आस पास लगे सी सी टी वी कैमरो को देखकर जॉच शुरू की। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है। देवरनिया से राजकुमार की रिपोर्ट।