बरेली। ई-रिक्शा से बाइक सवार की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहां पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजगंज के गांव भड़सर निवासी 45 वर्ष संतराम के रिश्तेदार ने बताया है कि संतराम बाइक खरीदारी करने बाजार जा रहा था। तभी रोड क्रॉस करते समय उसकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने संतराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी देर रात मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रानी का रो-रो कर बुरा हाल है। संतराम अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है।