कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर में उचक्का ले उड़ा था सोने की चेन
बरेली। कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर में गुरुवार को माता रानी के दर्शन करने आई कातिव की पत्नी से भीड़ का फायदा उठाकर कोई उचक्का गले से चैन छीन कर निकल गया था। इस मामले में थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट में खेल कर दिया, पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट में लिखवाया है कि महिला के गले से चैन गिरकर खो गई।
जानकारी के अनुसार थाना बारादरी क्षेत्र के नाग पंचमी मेला ग्राउंड शाहदाना में रहने वाले चंद्रसेन पुत्र स्वर्गीय पूरनलाल गुरुवार को सुबह अपनी पत्नी कुसुम लता के साथ कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर में माता रानी के दर्शन करने गए थे।
इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कोई उचक्का उनकी पत्नी की सोने की चैन छीन कर फरार हो गया। जिसकी लिखित तहरीर उन्होंने थाना बारादरी में दी, लेकिन इसमें बारादरी थाने की पुलिस ने खेल कर दिया, पुलिस ने उनके द्वारा दी गई तहरीर में लिखवाया की धक्का मुक्की के दौरान उनकी पत्नी की लगभग डेढ़ तोला सोने की चैन टूट कर कहीं गिर गई, काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। जबकि कातिब का कहना है कि उनकी पत्नी के साथ लूट की घटना हुई है।