अपने-अपने पशुओं का पंजीकरण कराएं- उप जिलाधिकारी फरीदपुर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी किसान इंटर कॉलेज में एकत्र होकर स्टेशन रोड मोहल्ला बक्सरिया, एसडीएम कॉलोनी होते हुए तहसील तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन उपरांत उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से निराश्रित पशुओं के द्वारा किसानों को जान माल का खतरा होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया।
12 घंटे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली देना, राशन कार्ड की अव्यवस्था, खतौनी में हिस्सेदारी गलत होना, किसान सम्मान निधि योजना सहित वृद्धा पेंशन का मामला भी भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत में उठाया। उप जिला अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने ज्ञापन लेते हुए अपनी कोयल सी मीठी बोली के साथ कहा कि तहसील क्षेत्र में 18 गौशाला हैं। हम सभी को अपने पशु का पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए जिससे कि अनहोनी पर सैंतीस हजार पांच सौ का मुआवजा मिल सके।
उन्होंने स्वीकार किया कि किसानों की खतौनी में हिस्सेदारी को लेकर समस्या है सभी से ऑनलाइन आवेदन के लिए कहा। कुछ किसानों द्वारा व्यक्तिगत प्रार्थना पत्र देकर भी अपनी समस्याएं रखीं। ज्ञापन के दौरान जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष सतपाल गंगवार, तहसील अध्यक्ष सुनील यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम वर्मा, राजपाल सिंह, राजेश्वर सिंह, राधेश्याम, नेक पाल, भूप राम, पातीराम गंगवार आदि किसान उपस्थित रहे।