खुसरो कॉलेज के प्रबंधन द्वारा छात्रों के साथ धोख़ाधड़ी और महिला किसान नेत्री के साथ हुई जमीन के मामले में धोख़ाधड़ी का था प्रकरण
सीबीगंज (बरेली)। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले तमाम किसानों ने सोमवार को सीबीगंज थाने का घेराव किया। किसान अपनी दो मांगो को लेकर सीबीगंज थाने के परिसर में ही नारेवाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। किसान युनियन के पदाधिकारियों का साफ कहना था कि खुसरो कालेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, उनके बेटे अफरोज व खुसरो कालेज के अध्यापक तारिक पर पुलिस कोई कार्यवाई नही कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ महिला किसान नेता यशोदा देवी के साथ हुई जमीन के मामले में धोख़ाधड़ी में भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाई करना उचित नही समझा है इसीलिए हम आज से तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक पुलिस इन दोनों ही मामलों में ठोस कार्यवाई नही कर देती। किसान नेताओं के इस आक्रोश को देखकर लगता है कि अब शेर अली जाफ़री की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं।
किसान नेता उन पर एक और मुकद्दमा दर्ज कराने पर अड़े हुए दिखाई दिए। वहीं एक अन्य जमीन के मामले में महिला किसान नेता यशोदा देवी के साथ हुई धोखाधड़ी के प्रकरण में भी पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज नही किया था, जिसको लेकर किसान नेता मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
किसान नेताओं का कहना था कि जब तक उनके दोनों मामलों में ठोस कार्यवाई नही हो जाती तब तक वह पीछे हटने वाले नही हैं। किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपने साथ लंबी लड़ाई लड़ने के हिसाब से खाने पीने का सामान भी लाये थे। किसानो के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आनन फ़ानन में प्रभारी निरीक्षक थाना सीबीगंज ने उन्हें दोनो ही मामलो में विधिक कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।