बरेली देवरनियाँ। त्यौहारी सीजन शुरू होते ही जहर खुरान गिरोह सक्रिय हो जाता है सफर में किसी अनजान की यारी भारी पड़ सकती है जहर खुरान ग्रोह में महिलाओं से लेकर बच्चों तक शामिल होते हैं आपको कब खाने पीने के समान में नशा मिलाकर दे दें इसका पता भी नहीं चलेगा और बेहोश होने के बाद यह यात्री का सारा सामान लेकर फरार हो जाते हैं। प्रभारी निरीक्षक देवरनियाँ मुकेश कुमार सिंहँ ने जनता से अपील करते हुए यात्रा करते समय सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस महीने धनतेरस दीपावली भाईदूज आदि का पर्व है।
जिस कारण बाहर रहने वाले लोग अपने परिवार में त्यौहार मनाने के लिए अपने घरों पर आ रहे हैं इस त्यौहारी सीजन में बसों ब ट्रेनों में जहर खुरान सक्रिय हो जाते है इस गिरोह के सदस्य यात्रियों के साथ मेंलजोल बढा कर उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं और उनका सारा सामान लूट कर फरार हो जाते हैं जब तक व्यक्ति को होश आता है। तब तक वह सामान आदि लेकर
फरार हो चुका होता है। प्रभारी निरीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि यात्रा के समय किसी अनजाने व्यक्ति द्वारा दी हुई कोई खाने पीने की चीज ना ले सावाधान रहे।