बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के समायोजन की सूची में तमाम गड़बड़ी अभी शामिल हैं, जनपद बरेली के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समायोजन की जारी सूची में 303 शिक्षको सरप्लस में दिखाया गया है।
जिसमे कई ऐसे स्कूल है जहां बच्चे कम है और शिक्षक ज्यादा। लेकिन उनका नाम समायोजन में नही है। जैसे फरीदापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय इनायत खा में 58 बच्चे है और 4 शिक्षक है,
लेकिन किसी का नाम समायोजन में नही है।ऐसे ही जनपद में अनेक स्कूल है। बात जनपद में 150 से कम छात्र संख्या पर 300 से अधिक प्रधानाध्यापक की तैनाती की करे तो, इस समायोजन में भी सिर्फ 20 ही प्रधानाध्यापक आते है। कई स्कूल ऐसे है जहाँ पर्याप्त शिक्षक है लेकिन वो स्कूल खोल दिये गए है। जैसे प्राथमिक विद्यालय पहेरपुर, पटपरागंज(बिथरी) ऐसे में वहां फिर शिक्षक अधिक हो जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद में आखिर खेल क्या चल रहा है यह समझ से परे है।