बरेली । मानव सेवा क्लब के तत्वाव धान में बुधवार को रोटरी भवन में स्व.अरविंद अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें देहदान करने वाले वरिष्ठ नागरिक समाज सेवी इं. ए. एल.गुप्ता वरिष्ठ समाज सेवी 78 वर्षीय महेश मेहरोत्रा और समाज सेवी 76 वर्षीय अविनाश चंद्र सक्सेना को सम्मानित किया गया। सभी ने देहदान करने वाले मानव सेवा क्लब के सदस्यों ने एस.आर.एम.एस. के ऑर्गैन्स विभाग के प्रभारी चिकित्सक को अपने देहदान के शपथ पत्र सौंपे और मृत्यु के उपरांत देहदान करने की शपथ ली।
देहदान करने वाले से समाज सेवी इं. ए. एल,.गुप्ता महेश चंद्र मेहरोत्रा और अविनाश चंद्र सक्सेना को हार, शाल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. एम.एस. बासु विशिष्ट अतिथि अनिल अग्रवाल क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रदीप माधवार और सीएस अंकित अग्रवाल ने सम्मानित किया।
समारोह का प्रारंभ रीता सक्सेना की सरस्वती वंदना से हुआ वंदे मातरम शकुन सक्सेना, विजया सिंह, रश्मि सक्सेना ने किया। अरुणा सिन्हा ने क्लब का आव्हान गीत किया। सभी का स्वागत क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। क्लब परिवार में चार नए सदस्यों को पिन लगाकर सदस्यता दिलाई गई जिसमें यतीन्द्र शर्मा, राजेश प्रकाश, विनय सक्सेना और संदीप अग्रवाल हैं। मेम्बरशिप डेवलपमेंट एवार्ड ए. एस. अग्रवाल और मुकेश सक्सेना को दिया गया।
सभी का आभार सी.एस अंकित अग्रवाल ने व्यक्त किया। खास तौर से मौजूद लोगों में सत्येन्द्र सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, रीता सक्सेना, हेमंत शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार शर्मा, जसवंत सिंह भाकुनी, जी. एस. मेहरा, जितेन्द्र सक्सेना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।