तहसील बार एसोसिएशन ने बरेली के अनंत शेखर की उड़ान पर मनाया जश्न
फरीदपुर (बरेली)। हैदराबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल की गरिमामई उपस्थिति में बरेली के अनंत शेखर को एम टेक कम्प्यूटर साइंस में हैदराबाद के मन्ना पाली सुब्रमण्यम गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। हैदराबाद के मन्ना पाली सुब्रमण्यम गोल्ड मेडल हैदराबाद विश्वविद्यालय के एम टेक छात्र अनंत शेखर को कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विश्वविद्यालय टॉप करने पर प्राप्त किया है।
अनंत शेखर को कंप्यूटर साइंस में भारतीय स्टेट बैंक हैदराबाद ने भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। हैदराबाद के एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी जी सीतारमण एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर बसुठाकर जगदीश्वर राव के कर कमलों द्वारा मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल की गरिमामई उपस्थिति में दिया गया। अनंत शेखर तहसील बार एसोसिएशन फरीदपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंघल एवं ममता सिंघल के ज्येष्ठ पुत्र हैं।
तहसील बार एसोसिएशन फरीदपुर में आनंद शेखर की उड़ान पर जश्न मनाया गया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र शर्मा, महासचिव अरुण कुमार सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सतेंद्र सक्सेना, रविंद्र सिंह राठौर, रमेश पाठक, पूर्व महासचिव चन्द्रजीत मिश्रा, गौरव सक्सेना, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर, पुस्तकालय अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, कुलदीप कुमार, श्याम सिंह राजपूत, जितेंद्र यादव, निशांत पाठक, राकेश पाठक, विजय यादव, अमन सिंह, धर्मेंद्र मौर्य, विवेक शुक्ला, प्रवेश त्रिवेदी, रोहित पांडे, अनिल सागर, जितेंद्र गुर्जर, अतुल परमार, पंकज शर्मा, दिनेश यादव सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने अनंत शेखर के पिता तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सिंघल को मिठाई खिलाकर बधाई दी।