मीरगंज तहसील के मौर्य समाज के कार्यकर्ताओं को दी गई सम्मेलन सफल बनाने की जिम्मेदारी
बरेली। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक गोटिया बिछानी आरंभ कर दी हैं आज मीरगंज तहसील की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में मौर्य समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी बहोरन लाल मौर्य रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस हिसाब से प्रदेश सरकार ने मौर्य समाज को पार्टी में स्थान दिया है वह समाज के लिए स्वागत योग है।
श्री मौर्य ने कहा कि समाज के लोग संगठित हो और एकजुट होकर आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करें, ताकि भविष्य की राजनीति में समाज को और अधिक संबल प्रदान हो सके l
फतेहगंज नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य के नेतृत्व में आयोजित की गई इस बैठक में मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मौर्य समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था श्री मौर्य ने बताया कि प्रमुख लोगों को 1 सितंबर 2024 को संजय कमेटी हाल बरेली में एक मंडलीय मौर्य समाज का सम्मेलन आयोजित किया जाना है उन्होंने बताया कि मीरगंज विधानसभा से बड़ी संख्या में लोगों को प्रतिभा करने को लेकर मौर्य समाज के जिम्मेदार लोगों को उनके दायित्व सौंप गए हैं। बैठक में बहोरन लाल मौर्य ने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वह आगामी 1 सितंबर को आयोजित होने वाले मंडलीय सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर बाकी ना छोड़े।
इससे पूर्व एमएलसी बहोरन लाल मौर्या जी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शेरगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष बुद्धसेन मौर्य, रामावतार मौर्य, नाथू लाल मौर्या कोमल प्रसाद मौर्य, जगतपाल मौर्य प्रेमराज मौर्य होते लाल मौर्य, प्रवीण मौर्य समेत अनेक लोग मौजूद रहे।