Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबरेली ऊनई में महाकाली अखाड़ा नंबर 2 कमेटी ग्राम उनई खालसा शिव...

बरेली ऊनई में महाकाली अखाड़ा नंबर 2 कमेटी ग्राम उनई खालसा शिव मंदिर से जन्माष्टमी और नवमी के पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा

बरेली। ऊनई में महाकाली का अखाड़ा नंबर 2 कमेटी ग्राम उनई खालसा शिव मंदिर से जन्माष्टमी और नवमी के पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा शिव मंदिर से चलकर जैसे कि आपको बता दें मकसूदपुर और ऊनई मकरूका और आपको बता दें सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ जैसे राधा कृष्ण और अखाड़ा नंबर 2 के नेतृत्व निकल गई शोभायात्रा शोभायात्रा के अध्यक्ष जागन सिंह लाल सिंह मंदिर के पुजारी नाथू सिंह ने आरती कर शोभायात्रा का किया शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

नवमी का त्यौहार ग्राम वासियों ने मिलकर नवमी में बढ़-चढ़कर सहयोग किया हैं और आपको बता दे जय महाकाली का अखाड़ा अखाड़ा नंबर 2 के कार्यकर्ता नाथू सिंह चौहान शेर सिंह चौहान सोनू चौहान ग्राम शकरस के रहने वाले तीनों कार्यकर्ताओं ने मिलकर अखाड़े का किया शुभारंभ सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ निकली गई शोभायात्रा शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला चौकी इंचार्ज नीतिन राणा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

भगवान गणेश की आरती काली मां की आरती कर सभी देवताओं का आरती उतार कर शोभायात्रा शिव मंदिर से रवाना किया और शिव मंदिर पर ही आकर संपन्न हुई।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!