सिरौली। बरेली की तहसील आंवला के थाना सिरौली के गांव नबावपुरा मे आज सुबह मुन्नालाल पुत्र मानसिंह अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए घर से बाहर के लिए ला रहे थे तभी घर के पास मे खड़े खम्भे मे लगे अर्थ बाले जमीन मे गड़े तार मे करंट उतर आया जिसकी चपेट मे मुन्नालाल की भैंस आ गयी।
जब तक मुन्नालाल बचाव का तरीका ढूंढ़ते तब तक भैंस को जोरदार करंट लग चुका था और भैंस बुरी तरह तड़पने लगी और कुछ ही समय मे भैंस की मौत हो गयी बिजली कर्मियों द्वारा की जाने बाली लापरवाही आंवला ही नही बरेली मे कितने ही हादसे होते हैं लेकिन बिजली विभाग की न तो आंख खुलती है और न कान जिसके कारण हादसे होते रहते हैं, अगर विद्युत कर्मी लाइन मे गड़बड़ न करें तो यह हादसे न हों।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1