बरेली । शेरगढ़ भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने ब्लाक प्रमुख शेरगढ़ प्रतिनिधि अमित पटेल अज्जू के साथ थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। बता दें कि बीते सप्ताह खाना खाने से हालत बिगड़ने के बाद प्रहलादपुर निवासी 35 वर्षीय डिल्लीधर का भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था जबकि तीन अन्य लोगों की हालत बिगड़ गई थी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को प्रहलादपुर गांव निवासी 58 वर्षीय प्रेमपाल की बरेली जाते समय कुड़का गांव स्थित ईंट भट्ठे के निकट आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई थी।
सोमवार को क्षेत्रीय भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव प्रहलादपुर पहुंचे और पीड़ितों के घर जाकर शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया वहीं बीमारों का हाल जाना। इस मौके पर चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष ठाकुर वीरपाल सिंह,शेरगढ़ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित पटेल उर्फ अज्जू,विजय गंगवार,अनिल गंगवार,रमेश गंगवार,प्रवीन कुर्मी,ग्राम प्रधान महेंद्रपाल गंगवार तथा ओमप्रकाश राठौर आदि मौजूद रहे।