बरेली। मौसम विभाग के द्वारा 02 दिन तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया था। जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार ने हमेशा की भांति छात्रहित को सर्वोपरि रखते हुए और विद्यालयी छात्र-छात्राओं के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होने से बचाव हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 13.09.2024 को समस्त विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक का अवकाश घोषित कर दिया है।
छोटे बच्चों के प्रति लगाव व सावधानी की भावना से प्रेरित होकर उन्हें संरक्षण प्रदान करते हुए समय उचित कार्यवाही को अंजाम देकर हमेशा अपनी दूर-दर्शिता का उदहारण पेश करते हैं जनपद बरेली के मुखिया ने उक्त अवकाश घोषित होने की खबर को समस्त विद्यालयों तक समय पहुंचाने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली संजय सिंह ने भी तत्काल एक्शन में आकर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना को प्रसारित कर दिया। जिले के मुखिया रविन्द्र कुमार और बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया संजय सिंह की उच्च कार्यशैली के कारण जनपद बरेली सदैव अग्रणी श्रेणी में रहता है।
।