Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशश्री सनातन धर्म मंदिर पंजाबी कॉलोनी मॉडल टाउन में धूमधाम से मनाया...

श्री सनातन धर्म मंदिर पंजाबी कॉलोनी मॉडल टाउन में धूमधाम से मनाया गया प्रभु श्री कृष्णा जी का प्राकट्य महोत्सव

बरेली। श्री सनातन धर्म मंदिर पंजाबी कॉलोनी मॉडल टाउन में प्रभु श्री कृष्णा जी का प्राकट्य महोत्सव बहुत ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मंदिर में बनाया गया, जिसमें प्रातः हवन का कार्यक्रम एवं साप्ताहिक भागवत का विश्राम मंदिर के मुख्य पुजारी राम नरेश मिश्रा जी द्वारा विधि विधान से करवाया गया। राधा कृष्ण, राम दरबार, नौ देवी दरबार, हनुमान जी एवं शिव परिवार की विशेष डिजाइन किए गए वस्त्र बहुत ही आकर्षक लग रहे थे, प्रभु के स्वरूपों ने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।

शाम को 8:00 बजे से 10 वर्ष से छोटे बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर नृत्य झांकी एवं प्रभु की लीलाओं का का प्रदर्शन किया, जिसमें नृत्य एवं लिलाओ ने सभी प्रभु प्रेमियों का मन मोह लिया एवं मंत्र मुक्त कर दिया। रात्रि 11:00 बजे से महिला मंडल एवं पुरुष मंडल द्वारा संयुक्त रूप से प्रभु के प्राकट्य उत्सव के सुंदर-सुंदर भजन, चंदन की चौकी पे हम, कान्हा तुम्हे बिठाएंगे, गंगा के पावन जल से,
कान्हा तुम्हे नहलाएंगे, नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की। अब तो आ जाओ प्रभु अब तो आ जाओ कान्हा इस धरती पर आकर आनंद बरसा जाओ कान्हा। बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की, हाथी घोडा पालकी, जय कन्हिया लाल की।
ठीक 12:00 प्रभु का प्राकट्य उत्सव घंटे घड़ियाल शंकर मंजीरे आदि बजाकर प्रकट भाई गोपाल दीन दयाला स्तुति के साथ मनाया गया, सभी ने जन्म उत्सव की एक दूसरे को बधाई दी एवं नंद बाबा और कन्हैया की सुंदर जन्म उत्सव की झांकी निकाली गई।

अंत में प्रसादी वितरण हुआ, आज के बाल नृत्य कार्यक्रम में प्रेमलता अरोड़ा, चंचल अरोड़ा, ममता बांगा, सुनीता मानिकतला, मधुलिका कथुरिया, सुनीता, भजन गायक भावना – सपना आदि का विशेष सहयोग रहा। मंदिर के प्रधान कमल नयन सपरा एवं सह सचिव अजय अरोड़ा ने सभी को बधाई एवं धन्यवाद दिया।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!