खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु समय-समय पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश
बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ओपन सोर्स डाटा के सत्यापन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु समय-समय पर निरीक्षण कर कार्यवाही करने तथा तदनुसार वैधानिक कार्यवाही किए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कीट रोग नियंत्रण एवम भूमि संरक्षण योजना का अधिक से अधिक ग्राम स्तर पर किसानों के मध्य प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए, जिससे किसान जागरुक हो सकें।
बैठक में निर्देश दिए गए कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिन किसानों को लाभ अभी तक नहीं मिला है उन्हें अतिशीघ्र लाभ प्रदान कराया जाये तथा इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाये, जिससे किसान जागरुक हो सकें। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कुल 11842 किसान चिन्हित किये गये हैं, जिसे और अधिक बढ़ाया जाये।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।