बरेली। फाइव स्टार होटल की छत से कारोबारी के बेटे को फेंकने वाले हमलावर पिता पुत्र को इज्जतनगर पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। घायल सार्थक आईसीयू में है। हमलावर कपड़ा व्यापारी फरार हैं। गिरफ्तारी को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारी एसपी से मिले।
मंगलवार को उप्र व्यापारी सुरक्षा फोरम के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसपी देहात मानुष पारिक से मिला। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल के बेटे सार्थक को 21 अप्रैल को होटल रेडिसन की पहली मंजिल से जान से मारने की नियत से आरोपी सतीश अरोड़ा और उनके बेटे रिधिम ने नीचे फेंक दिया था। बेहोशी की हालत में भी सार्थक को लात घूंसे मारते रहे। इनके खिलाफ इज्जतनगर थाने में जानलेवा हमला, मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं।
व्यापारी नेताओं ने बताया कि सार्थक आईसीयू में है। उसका इलाज चल रहा है। उस पर हमला करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए। जिस पर एसपी मानुष पारिक ने व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, रामकृष्ण शुक्ला, संजय अग्रवाल, रोहित जिंदल, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल मोंटू, राजीव अग्रवाल, प्रभुजोत सिंह,सोनू मौर्य, सतीश अग्रवाल, उमानाथ अग्रवाल और देवेश अग्रवाल मौजूद रहे।