बरेली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड की जिला संस्था बरेली के तत्वावधान में आयोजित जिला परिषद की बैठक विकास भवन कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी एवं अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड बरेली रविन्द्र कुमार आई ए एस के द्वारा की गई।
इस बैठक में सर्वप्रथम जिला मुख्यायुक्त डॉ हरिओम मिश्र के द्वारा जिला अधिकारी महोदय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने स्कार्फ वोगल तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह द्वारा रिविन बैज लगाकर जिला अधिकारी का स्वागत किया गया।
जिसके बाद उपाध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, तथा उप प्रधानाचार्य सुमन राजपूत का स्वागत जिला कमिश्नर गाइड अनु पाराशरी जिला सचिव रवि शरण सिंह चौहान, सहायक जिला सचिव रामश्री गंगवार, सहायक कमिश्नर महेंद्र गंगवार, बी के शर्मा, दिपाली भदौरिया, हरि लाल शर्मा, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट पुष्पकांत शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर गौरव पाठक, जिला हेडक्वार्टर कमिश्नर सरिता सक्सेना जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड जमुनावती के द्वारा स्कार्फ वोगल, रिविन बैज, पुष्प देकर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ स्काउट गाइड प्रार्थना से कराया गया उसके बाद व्यक्तिगत परिचय, गत वर्ष संपन्न कार्यक्रम के बारे में जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गौरव पाठक के द्वारा वार्षिक संगठनात्मक कार्यक्रम पेश किया गया। तथा आगामी वार्षिक संगठनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा की गयी।
गत वर्ष आय व्यय पर डॉ पुष्पकांत शर्मा के द्वारा चर्चा की गई। डॉ रविशरण सिंह चौहान जिला सचिव के द्वारा संस्था की आय केसे बढाई जाए पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में रामश्री गंगवार संयुक्त सचिव, डा बृजेश कुमार शर्मा सहायक कमिश्नर स्काउट, सरिता सक्सेना जिला हेडक्वार्टर कमिश्नर गाइड, हरिलाल शर्मा विशिष्ट कार्य अधिकारी, रामपाल आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, पुनीत जौहरी तथा रेशमा रानी इत्यादि विभिन्न पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।