बरेली। मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.यू.एस. नाग के निर्देशानुसार ’स्वच्छता ही सेवा-2024’ के अंतर्गत बदायूँ रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों, स्वच्छता प्रहरियों, सफाई कर्मियों एवं वेंडर्स के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा जाँच शिविर में डा. सुरेंद्र सिंह चैहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बरेली सिटी द्वारा 42 कर्मचारियों का बी.एम.आई. द्वारा मोटापे की जांच, ब्लड प्रेशर और ग्लूकोमीटर द्वारा ब्लड शुगर तथा सामान्य शारीरिक जाँच की गई।
इस जाँच शिविर में 5 को हाइपरटेंशन और 3 को डायबिटीज, 4 को फंगल स्किन इन्फेक्शन तथा 4 को सामान्य सर्दी जुकाम पाया गया। डा. चैहान ने सभी को सलाह दी कि वे समय से दवाओं का सेवन, नियमित प्रातः व्यायाम एवं योगाभ्यास अवश्य करें। उक्त बीमारियों से ग्रसित कर्मियों को आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गईं। इस शिविर में सफाई कर्मचारियों को बीमारियों से बचाव एवं व्यक्तिगत हाइजीन की जानकारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, बरेली सिटी द्वारा दी गई। इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य फार्मासिस्ट, बरेली सिटी एवं बदायूं स्टेशन पर कार्यरत पर्यवेक्षकों ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया।