Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़आगरा में संगठन के चुनाव में बरेली के आठ पदाधिकारियों ने जमाया...

आगरा में संगठन के चुनाव में बरेली के आठ पदाधिकारियों ने जमाया सिक्का

बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आठ पदाधिकारियों का प्रदेश कार्यकारिणी में निर्वाचन बरेली के समस्त व्यापारियों को अभिभूत कर गया। श्यामगंज कार्यालय पर अनेकों एसोसिएशनो के पदाधिकारी अपने पसंदीदा नेताओं को शुभकामनाएं देने के लिए श्यामगंज कार्यालय पहुंच गए और सभी नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारीयों का फूल मालाओं व अंग वस्त्रों से जोरदार स्वागत किमजबूती उन्हें प्रदान की है।

उस ही की बदौलत वह चौथी बार प्रांतीय महामंत्री का दायित्व ग्रहण करने का साहस कर पाए। बरेली के व्यापारियों के प्रेम से वह अभिभूत है और प्रदेश में व्यापारियों के उत्थान के लिए और उनकी समस्याओं के समाधन के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश में सर्वाधिक पद बरेली को मिले हैं।

यह बहुत बड़ी बात है। यह इस बात की परिचायक भी है कि बरेली का नाम प्रदेश के सक्रियतम जिलों में से एक है। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा कि आगरा ने भी जिस प्रकार प्रदेश के व्यापारियों का स्वागत, सम्मान किया उससे सभी आगंतुकों में प्रसन्नता की लहर थी। स्वागत करने वालों में सुभाष नगर व्यापार मंडल से रवि अरोड़ा, स्टेशनरी मर्चेंट एसोसिएशन से ज्योति स्वरूप ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से ईशन गुप्ता रेडीमेड हौजरी एसोसिएशन से दर्शन लाल भाटिया, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन से राजन गुप्ता, अरुण भसीन, किराना कमेटी से गुलशन।

सब्बरवाल, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, टेंट एसोसिएशन से गोपेश अग्रवाल, श्यामगंज व्यापार मंडल से गिरीश अग्रवाल, साबुन निर्माता संघ से राकेश अग्रवाल, जरी संगठन से मोहसिन आलम, कन्फेक्शनरी संगठन से गिरधर खट्टर, केमिस्ट एसोसिएशन से राकेश नरूला, घनश्याम खटवानी आदि अनेकों संगठनों ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का स्वागत किया, इस अवसर पर आगरा निर्वाचन में विशेष योगदान के लिए मनमोहन सब्बरवाल व समित अग्रवाल का भी अभिनंदन किया गया।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!