देवरनिया। किसान की बेटी ने नीट पास कर गांव का नाम रोशन किया।
उनकी इस उपलब्धि पर देवरनिया चेयरमैन प्रत्याशी मुजफ्फर हुसैन ऊर्फ अजमी ने उनके घर जाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके अच्छे भविष्य की कल्पना की।
मुंडिया जागीर निवासी कारचोबी का काम करने वाले फय्याज अंसारी की बेटी खुशबू अंसारी ने नीट पास कर अपने कस्बे का नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिचितों और रिश्तेदारों ने फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
समाजसेवी मुदस्सर हुसैन ने बताया कि नीट परीक्षा का परिणाम 4/6/24 को आया था जिसमे खुशबू अंसारी ने परीक्षा में 666 अंक पाकर ओबीसी श्रेणी में 7355 वीं रैंक हासिल की थी हालांकि कुछ दिनों बाद नीट 2024 के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने कुछ शहरों में प्रदर्शन किया था।
एक सेंटर के सात छात्रों को पूर्णांक के बराबर अंक मिलने पर आपत्ति जताते हुए प्रकरण की जांच कराने और दोबारा संशोधित परिणाम जारी करने की मांग की थी। जबकि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया था इसके बाद कुछ शहरों में दोबारा नीट परीक्षा हुई। हालांकि
मलिक ने बताया कि दोबारा नीट परिणाम 26/7/24 को आया जिसमे फय्याज अंसारी की बेटी खुशबू अंसारी ने 661 अंक पाकर ओबीसी श्रेणी में 7870 वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि पर उनके परिचितों और रिश्तेदारों ने फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
बधाई देने बालों में कल्लू अंसारी सभासद, कमलेश कश्यप सभासद भारतीय जनता पार्टी वार्ड 8 देवरनिया,विमल सर,मो अतहर सर,खालिद अंसारी सभासद वार्ड 11 देवरनिया,उबैस सलमानी,अनिल कश्यप,धर्मपाल बाल्मिकी,मो जीशान उर्फ डम्पी, नईम कुरैशी, इमरान कुरैशी नहर के पास व अन्य लोग मौजूद रहे।
“आपकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया की जब हम दिल से परिश्रम करते हैं तो अल्लाह उसका फल एक न एक दिन जरूर देता है।
मुजफ्फर हुसैन उर्फ अजमी मलिक (चेयरमैन प्रत्याशी देवरनिया)।