देवरनियां शेरगढ। ब्लाक के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व्यौंधा की पूर्व छात्रा विनीता गुर्जर ने चतुर्थ साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेंडल जीतने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बरेली के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष दमखोदा मनोज गंगवार ने बधाई देते हुए कहा कि विनीता गुर्जर एक दिन ओलंपिक खेलों में भी देश का परचम लहराएगी। विनीता की इस उपलब्धि से बेसिक शिक्षा के शिक्षक गौरवान्वित हुए हैं।
उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक सदस्य एवं ग्राम प्रधान सहोरा सत्यवीर सिंह, बलवीर सिंह, हरीश गंगवार, राखी गंगवार, राहुल यदुवंशी, टीएससीटी के जिला संयोजक अनुजवीर गंगवार, ब्लॉक मंत्री तपन सिंह मौर्य, सत्यपाल गंगवार, योगेंद्र यादव आदि ने विनीता गुर्जर सहित उनके मेंटर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।