देवरनियाँ। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी थाना शेरगढ़ के गांव की निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद सलीम से 30 अप्रैल 2024 को हुई थी। कोतवाली मे दी गई तहरीर में विवाहित ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसको दहेज में मोटरसाइकिल व डेढ़ लाख रुपये अन्य सामान को लेकर उसके में ससुराल वाले परेशान करने लगे उसने उनका काफी समझाया कि उसके मायके वाले गरीब हैं और अपनी क्षमता के अनुसार पहले ही शादी में खर्च कर चुके हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए और विवाहिता के साथ मारपीट व गलत व्यवहार करने लगे।
घटना 17 अगस्त की है विवाहिता के पति मो. जाहिद व ससुर मोहम्मद सलीम, सास कैसर, नंद रूबी व देवर राशिद आदि ने उसको एक कमरे में बंद करके लोहे की राठ से बेरहमी से मारा पीटा जिससे उसके शरीर खुली व गुम चोटें आई है। विवाहिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति मोहम्मद जाहिद, ससुर मोहम्मद सलीम, सास कैसर, नंद रूबी व देवर राशिद के खिलाफ दहेज अधिनियम सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।