देवरनिया। देवरनिया मे शनिवार को डाकघर खोलने से पहले ही महिला पुरुष और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी डाकघर खोलते ही बाहर खड़ी भीड़ में खड़े लोग पहले अंदर घुसने के लिए धक्का मुक्की करने लगे जिसमें महिलाएं और बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा भारी भीड़ देखकर डाकघर कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए।
जिसके बाद डाकघर कर्मचारियों ने भीड़ को बाहर कर लाइन लगबाई और नंबर से लोगे को अंदर आने को बोला इस व्यवस्था को बनाने में कई घंटे बर्बाद होने के वाद आधार कार्ड संशोधन का कार्य शुरू किया गया आधार संशोधन का कार्य करने के लिए यह डाकघर में कर्मचारियों की कमी के चलते भयंकर गर्मी में महिलाओ और बच्चों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई महिलाओं को गर्मी के चलते चक्कर आने से हालत बिगड़ने जैसी समस्याएं भी देखने को मिली वही सभासद मोहसिन उद्दीन ने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए मांग की है कि देवरनियां एक बड़ा क्षेत्र है इसको देखते हुए देवरनियाँ में आधार संशोधन के लिए कम से कम 4 आधार कार्ड सेंटर और बनाए जाने की मांग की है।