देवरनियां। कोतवाली स्थित नगर पंचायत देवरनियाँ कस्वे के मुडिया जागीर मे अज्ञात चोरों ने चूड़ी व्यापारी रफीक अहमद पुत्र हवीव अहमद के मकान मे नकव अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि धावा बोलकर लगभग सोने के पाँच तोला जेवर और 11 लाख की नकदी सहित अज्ञात चोरों ने बन्द मकान से माल साफ कर फरार हो गये ।
सुबह सूचना मिलते ही पुलिस महेकमें में खलवली मच गई । बरेली से दौड़ी फील्ड यूनट टीम व डैग स्काउड टीम ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस ने व्यापरी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। देवरनियाँ पुलिस ने टीम गठित कर खोज वीन शुरू कर दी है
मुडिया जागीर निवासी रफीक अहमद का कहना है , कि रात मे किसी समय अज्ञात चोरों ने बन्द पडे मकान में नवक लगाकर घर में घुसकर अलवारी में रखी 11 लाख रुपये नगद और 5 तोला सोने के आभूषण अंगुठी, झाले, चेन, लौंक और नकद चुरा कर ले गया। सुबह घटना का पता लगा तो पुलिस को
सूचना दी। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह। धामा अपनी पुलिस फोर्स लेकर मौका मुआयना कर चूडी व्यापारी से तहरीर लेकर देवेंद्र सिंह धामा का कहना है कि जांच की जा रही, जल्दी ही खुलासा होगा।
फोटो— कमरे मे बिखरा सामान।