आंवला। दोपहर एक बजे ग्राम फूनदननगर की एक नाबालिग लड़की अपनी बहिन भाई के साथ किसी महतवपूर्ण कार्य से आंवला आई थी। तीनो बहिन भाई अभी कुछ दूर चले होगे तभी मोहल्ला गौसिया चौक का आमिर पुत्र आसिफ और फैजान पुत्र आलम सुनहरी मसजिद एक अन्य गुमनाम लडको ने नाबालिग लड़की से छेडछाड शुरु कर दी। इसका विरोध नाबालिग के भाई बहिन ने की परंतु वह तीनो लडके नही माने बल्कि एक ने तमंचा लडकी की तरफ तान दिया। बचाव के लिए तीनो बहिन भाई इधर-उधर भागे तभी वहा से गुजर रहे आंवला थाने के सिपाहियों ने आमिर को पकड लिया भागते समय तमंचा पास के मेडिकल स्टोर मे फेक दिया।
पुलिस अन्य दोनो शरारती लडको की तलाश मे है। इधर लड़की के भाई ने थाना आंवला मे तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने आशवाशन दिलाया दोषियों को बख्शा नही जायेगा।