ग्राम प्रधान पर हमला करने वाले युवक को गुस्साईं भीड़ ने जमकर मारा पीटा, युवक भी गंभीर रूप से घयाल
सीबीगंज। पुरानी रंजिश को लेकर बरेली से अपने घर जा रहे ग्राम प्रधान पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद घटना की जानकारी होने पर सैकड़ो की तादाद में प्रधान के पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी।
सूचना पर थाना सीबीगंज सहित फतेहगंज पश्चिमी के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने घायल हुए ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर महानगर स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी के गांव गौतरा निवासी पंकज उर्फ महाराज पुत्र नरेंद्र पाल सिंह जो मौजूदा ग्राम प्रधान भी है। वह बरेली से बाईक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सीबीगंज के गांव जोगीठेर स्थित कंपोजिट स्कूल के सामने पहुंची तो रास्ते में पानी भरा होने के कारण बाइक बंद हो गई। इसी दौरान थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव प्रेम गोटिया निवासी शिवदयाल पुत्र रामविलास धारदार हथियार से लैस होकर सामने से आया और आते ही पंकज गंगवार पर फरसा से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और प्रधान पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर थाना सीबीगंज सहित फतेहगंज पश्चिमी के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने घायल प्रधान व ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए आरोपी युवक को महानगर स्थित एक निजी अस्पताल पर इलाज के लिए भिजवा दिया गया।