सीबीगंज (बरेली) ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अवैध खनन कर रही एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया। लेकिन ट्रैक्टर ट्राली चालक भागने के प्रयास में कच्चे रास्ते की कीचड़ में फंस गए। पुलिस ने ट्राली को वहीं छोड़कर ट्रैक्टर को थाने पर खड़ा कराया लिया। वहीं पुलिस ट्रैक्टर को सीज करने की तैयारी कर रही थी। जानकारी के अनुसार मामला थाना सीबीगंज क्षेत्र के जौहरपुर, सनैयारानी के कच्चे मार्ग का है। सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली सुबह में इसी कच्चे रास्ते से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली ने एक भैंस को टक्कर मार दी। जिससे भैंस घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो खनन तस्कर पुलिस से ही भिड़ गए। जिस पर थाना सीबीगंज इंस्पेक्टर राजबली सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर कीचड़ से निकलवाने का प्रयास किया।
असफल रहने पर ट्राली को वहीं छोड़ ट्रैक्टर को थाना सीबीगंज भिजवा दिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली मथुरापुर निवासी किसी असलम की है। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर को सीज करने की तैयारी कर रही थी।