सीबीगंज (बरेली)। लकड़ी खरीदने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और गाली गलौज। एक पक्ष की युवती की तहरीर के आधार पर थाना सीबीगंज पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धारों में अभियोग पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार थाना सीवीगज के गांव चंदपुर जोगियान की रहने वाली बसने अली की पुत्री ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके पिता लकड़ी खरीदने – बेचने का काम करते हैं। उनके पिता से गांव के ही कौशर अली का लकड़ी खरीदने को लेकर कुछ विवाद हो गया था। 6 अप्रैल को जिसकी शिकायत करने उनके के पिता बसने अली थाना सीबीगंज गए हुए थे।
युवती के पिता की गैर मौजूदगी में उमर, मैसर, कमर, जफर पुत्रगण कौसर अली ने युवती और उसकी छोटी बहन से घर में घुसकर बदसलूकी की विरोध करने पर मारपीट करते हुए दोनों बहनों के कपड़े फाड़ दिए। युवती ने इस घटना की तहरीर थाना सीबीगंज पुलिस को देकर चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।