सीबीगंज। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गत दिवस एक महिला की मौत हो गई थी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय व इंस्पेक्टर सीबीगंज ने पहुंचकर जांच पड़ताल की थी और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मृत्यु बीमारी से होना बताई गई है। वहीं मृतक महिला के पति ने अपने छोटे भाई के बेटे के विरुद्ध पत्नी की हत्या किए जाने की तहरीर सौंपी थी।
पुलिस के मुताबिक थाना सीबीगंज के गांव अटाकायस्थान निवासी सुमेरीलाल ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला उनका छोटा भाई इंद्रपाल विवाद करता है। कुछ दिनों पहले इंद्रपाल ने उसे व उसकी बेटी को मारा पीटा था। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने उन्हें दोबारा घेर कर पीटा। डर के कारण वह अपने बेटे के साथ मंदिर प्रांगण में रहने लगे। 23 अगस्त को जब वह और उनकी बेटी घर पर थे तो आरोपी घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। जब इसका विरोध पत्नी शांति देवी (60) ने किया तो उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।
सूचना पर सीओ द्वितीय संदीप सिंह व थाना सीबीगंज इंस्पेक्टर राजबली सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मृत्यु बीमारी से होना बताई गई है। वहीं महिला के पति सुम्मेरी लाल ने इस मामले में भाई इंद्रपाल के बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी।