बरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र कांधरपुर में चल रहे बुनियादी भाषा एवं गणित ज्ञान के प्रशिक्षण (एफएलएन) का सोमवार को समापन हो गया। इस एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच में सोमवार को अंग्रेजी भाषा के संबंध में समूह चर्चा की प्रस्तुतीकरण व (पीपीटी) के द्वारा छात्र-छात्राओं में समझ विकास पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के प्रतिभागी धर्मेंद्र पटेल ने प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर होते रहने चाहिए।
जिससे शिक्षकों में नई ऊर्जा विकसित होती रहे, और वे अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों का भरपूर प्रयोग करते रहे। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में प्रतिभाग किया। तृतीय बीच के एफएलएन प्रशिक्षण में नीता जोशी, विजय अग्रवाल, सूरज मौर्य, पूनम, प्रीति प्रजापति, प्रियंका, ज्योति कनौजिया, प्रीति, जेनिफर, भारत बाबू, देवेश तिवारी, निधि शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का संचालन एआरपी अमिता नारंग व एआरपी वीरेंद्र कुमार सक्सेना के द्वारा किया गया।