बरेली भोजीपुरा। २५ अगस्त 2024: जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज ब्लॉक भोजीपुरा के ब्लॉक सभागार में एक जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विकासखंड से आंगनवाड़ी स्वम सहायता समूह के सदस्यों और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का सी डी पी ओ महोदया भोजीपुरा के द्वारा दौरान शुभारंभ कर जल जीवन मिशन के उद्देश्यों और जल के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के ट्रेनर विदुषी शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों को मिशन की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन अपइन्वेंटिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा द्वारा किया गया, जबकि अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, कुमकुम गंगवार ने आयोजन को दिशा-निर्देश दिए। जिला समन्वयक दिनेश कुमार और उनकी टीम ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
इस दौरान जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, संचारी रोग और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। और लोगों को पेयजल की समस्याओं के प्रति आगाह करते हुए, जल जीवन मिशन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।