गौ रक्षा हिन्दु दल ने जल्द खुलासा न होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी
सावन के आखिरी सोमवार पर भी नहीं माने खुरापातीयो ने भोजीपुरा पुलिस चेतावनी देकर गौकशी को अंजाम दिया।
भोजीपुरा। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के नैनीताल हाईवे भैरपुरा बाजार के निकट खजूरिया मजार के पास हाई किनारे सावन के आखिरी सोमवार पर खुरापाती आसामाजिक तत्व गौकशो ने विगत रात्रि मे प्रतिबंधित जानवर गौ वंश का वध किया है । तड़के खेत पर गए किसानों ने जब वहां गौवंश के अवशेष पड़े देखें । घटना की जानकारी पर हिंदूवादी व गौ रक्षा दल संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।और उन्होंने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया । बृजवासी गौ रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष ढाकन लाल गंगवार ने घटना की सूचना बरेली पुलिस के ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी ।
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष भोजीपुरा राम रतन सिंह अपनी फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे । घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया । हिन्दु दलों को समझा बुझा कर शान्त कराया और जल्दी पशु तस्करों पर कठोर कार्यवाही कर खुलासे का आश्वासन देते दिया । थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों को जल्द जेल भेजा जायेगा । कोई भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर गौवंश के अवशेषों को तुरन्त गड्ढे में दफन करवा दिया । अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार ने कहा पवित्र सावन के आखिरी सोमवार व रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों पर पुलिस बहुत ही शक्ति से पेश आए अगर पुलिस की लापरवाही नजर आई तो मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ जी से शिकायत कर आन्दोलन किया जायेगा। और उनका पता लगाकर कठोर से कठोर कार्रवाई करें ऐसी घटनाओं से हमारी भावनाएं आहत हुई है ।
पुलिस की लापवाही बर्दाश्त वरदास नहीं करेंगे । वही ढाकन लाल गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को प्रेषित किया । जिसमें उन्होंने कहा पवित्र सावन माह में गौ वंश की हत्या होना बहुत ही गंभीर अपराध है । और चिंता जनक भी है आरोपियों को पकड़ कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे सजा दी जाए । ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो । इस मौके पर मौजूद अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के हरीश कुमार गंगवार, विश्व हिन्दु परिषद से सोनू मोदी , रविन्द्र पटेल, राष्ट्रीय बजरंग दल से विवेक गंगवार, आशीष गंगवार , वीरेन्द्र गंगवार, सचिन कुमार , वृजवासी गौ रक्षा सेना से सन्तोष गंगवार , प्रेमकिशोर , ढाकन लाल आदि संगठनों के पदाधिकारी को मौके पर पहुंचे । और हंगामा किया , तो पुलिस हरकत में आई पुलिस , और अवशेषों को पुलिस ने जाँच के लिए भेजने एवं रिपोर्ट दर्ज करने की वात कही तव जाकर कार्यकर्ता शान्त हुए । जल्द खुलासा नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा ।