Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeअपराधडोडा तस्करी में हिमाचल बस सेवा के ड्राइवर-कंडक्टर- हेल्पर को गिरफ्तार कर...

डोडा तस्करी में हिमाचल बस सेवा के ड्राइवर-कंडक्टर- हेल्पर को गिरफ्तार कर भमोरा पुलिस ने भेजा जेल

बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा होकर यात्रियों को हिमाचल ले जा रही नाहल गोल्डन की डबल डेकर बस यूपी 22 ए टी 2807 के पीछे वाली डिग्गी में तलाशी लेने पर पुलिस को चार थैलों में भरा चालीस किलो डोडा बरामद हुआ। पुलिस ने बस के चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर शुक्रवार की दोपहर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर के समय मुखबिर ने बताया कि देवचरा के शिवा ढाबा से यात्रियों को लेकर हिमाचल प्रदेश जाने वाली नाहल गोल्डन डबल डेकर बस में डोडा ले जाया जा रहा है। ढाबे से चलकर भमोरा पहुंची।

डबल डेकर बस को थाने गेट के समीप उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राघव, ब्रहमप्रकाश के सहयोग से रोक लिया सभी पुलिस वालों ने बस के अंदर बाहर तलाशी शुरू कर दी जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया । पुलिस ने बस की पीछे वाली डिग्गी खुलवाई उसमें चार थैलों में भरा चालीस किलो डोडा बरामद कर चालक, परिचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया।

और बस को सीज कर दिया। पूछताछ के बाद चालक, परिचालक सहित तीन लोगों पर एनडीपीएस एक्ट में शुक्रवार की दोपहर जेल भेज दिया।डिग्गी खुलवायी गयी और तीनों आरोपीयों से पुलिस के अनुसार क्रमशः पांच बैग उतारकर बताया कि साहब यह बैग हमारे है। सभी बैगो की चैन खुलवाकर बारी-बारी तीनो व्यक्तियों से चैक कराया गया तो बैगों में डोडा छिलका भरा हुआ है। मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पहला बैग चालक मुसाहिद पुत्र शौकीन निवासी गाँव सराउनी थाना कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़ ने अपना बताया तथा जिसे खोलकर दिखाया तो उसमें डोडा छिलका भरा निकला। तुलवा कर देखा गया वजन 13.190 Kg है दूसरा बैग जिसे कंडक्टर आरिफ पुत्र नवाब निवासी गाँव सराउनी थाना कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़ ने चैन खोलकर दिखाया तो उसमें डोडा छिलका भरा हुआ है और वजन कराने पर 11.980 Kg पाया गया ।

तीसरा बैग हैल्पर शाहबाज पुत्र शाहनवाज निवासी गाँव सराउनी थाना कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़ ने अपना बताया जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें ऊप की तरफ सूखी मिर्च तथा नीचे छिलका डोडा भरा है । वजन 8.970 किलो है । चौथा बैग कंडक्टर आरिफ उपरोक्त ने अपना बताया जिसका वजन 4.850 किलो पाया गया पाँचवा बैग हैल्पर शाहबाज उपरोक्त ने अपना बताया जिसमें डोडा छिलका है और वजन 3.750 किलो है। बरामद 5 बैगों से कुल 42.740 किलो डोडा छिलका अभियुक्त गण मुशाहिद, आरिफ, शाहबाज उपरोक्त से बरामद हुआ उपरोक्त तीनो को जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!