बरेली। आंवला के थाना भमोरा ग्राम पंचायत लंगूरा निवासी ख्यालीराम ने बर्खास्त सिपाही सुरकेश के काले कारनामों का किया भंडाफोड़ लगाए गंभीर आरोप, उसने बताया सुरकेश जोकि बर्खास्त सिपाही है और गैर कानूनी धंधे जैसे ड्रग्स स्मैंगलिंग हीरोइन चरस, गांजा जैसे अपनी पूरी गैंग के साथ कई गैरकानूनी धंधे करता है जिसके चलते सुरकेश व उसकी गैंग पर काफी मुकदमे पंजीकृत है।
कुख्यात अपराधी सुरकेश पर अभी तक पुलिस का कोई शिकंजा नही कसा गया है, जिसके चलते उसने आसपास गांव के लोगो पर अपना रुआब दिखा कर डराता धमकाता रहता है साथ ही ख्यालीराम ने सुरकेश की दबंगई और अबैध धंधों की आलोचना की तो सुरकेश ने अपनी दबंगई मानसिकता के चलते डराने धमकाने लगा और झूठे केस में फसा देने व जान से मार देने की धमकीं देने लगा। प्रार्थी ने थाना भमोरा व बरेली पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा। आरोपी/अपराधी सुरकेश के खिलाप दंडनीय करबाही की मांग की है।