रिकवरी के नाम पर घर पर धमका कर गए थे फाइनेंशियर
एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के लिए आदेश किया
बरेली। बैंक के एजेंट व मैनेजर बताकर महिलाओं से रिकवरी के नाम पर कि अश्लील हरकत और गाली गलौज करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया इसके संबंध में पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी दफ्तर पहुंच कर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई।
बारादरी थाना क्षेत्र पुराना शहर निवासी महिला ने एसएसपी को पत्र देते हुए बताया की उसके पति ने तीन माह पहले स्टेट बैंक ग्रीन पार्क शाखा से लोन लेकर कार ली थी जिसका ढाई लाख पहले जमा किया और 18 हजार माह की किश्त थी पर कुछ समय बाद ही ससुर की हालत बिगड़ गई। जिनका दिल्ली में ईलाज के दौरान इंतकाल हो गया इसी वजह से पति किश्त जमा नहीं कर सका, महिला का आरोप है कि 2 सितम्बर को बैंक मैनेजर के साथ रिकवरी टीम घर पर आई और आते ही घर पर मौजूद महिलाओं से अश्लीलता करते हुए मारपीट करने लगे।
शोर मचाने पर धमकियां देते हुए आरोपी भाग गए, जबकि उनको सारी बात बताई गई इसी के साथ सूफी टोला निवासी महिला ने बताया कि वह 2 सितम्बर को सुबह अपनी पुत्री के साथ घर पर थी कुछ लोग घर में घुस आए पूछने पर स्टेट बैंक के बताया पीड़ित के पुत्र को पूछने लगे जब पीड़ित ने कहा कि पुत्र घर नहीं हैं।
प्रापर्टी से वसूली करेंगे। पीड़िता ने बताया कि कुछ लोग अश्लीलता करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए दोनो महिलाओं ने कार्यवाही की मांग करते हुए एसएसपी दफ्तर आकर शिकायती पत्र दिया। न्याय की गुहार लगाई।