बरेली। मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद शाम को यह ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। इसके साथ ही बरेली को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई। रेल अधिकारियों को मुताबिक ये एक एनॉगरल रन था। नियमित रूप से ट्रेन का संचालन रविवार से किया जाएगा। ट्रेन के बरेली जंक्शन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
ट्रेन संख्या स्पेशल 02490 वंदेभारत एक्सप्रेस शनिवार शाम 4 बजकर 05 मिनट पर बरेली जंक्शन पहुंची। यहां से करीब 150 यात्रियों को मुफ्त में वंदेभारत एक्सप्रेस के जरिए लखनऊ भेजा गया। सात मिनट के स्टॉपेज के बाद 4 बजकर 7 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया। सांसद छत्रपाल गंगवार, वन मंत्री अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा व मेयर डॉ उमेश गौतम ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीनियर डीसीएम मुरादाबाद रेल मंडल आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 22490 मेरठ सिटी- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन रविवार से होगा। मंगलवार छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी बरेली में सुबह 09:56 बजे पहुंचकर 09:58 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ- मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन सोमवार से होगा। यह ट्रेन मंगलवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। बरेली जंक्शन पर 18:02 बजे पहुंचकर 18:04 बजे रवाना होगी। जंक्शन पर एजीएम एके सिंघल, मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक भानुप्रताप सिंह, सीएमआई राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
स्पेशल ट्रेन चलाकर मेरठ भेजा वापस
बरेली जंक्शन पर वंदेभारत एक्सप्रेस में सवार होकर करीब 70 बच्चे स्काउट गाइड के आए थे। इसके अलावा रेलवे के अधिकारी भी ट्रेन में सवार थे। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी को स्पेशल ट्रेन चलाकर वापस मुरादाबाद व मेरठ भेजा गया।
जायरीन को भी वंदे भारत से भेजा
लखनऊ जाने वाले बहुत सारे जायरीन ऐसे थे जो कुल का समापन होने के बाद जंक्शन पहुंच गए थे। इन जायरीन को मुफ्त में रेलवे की तरफ से वंदे भारत की सैर कराई गई। इसके अलावा अन्य लोगों के चेहरे पर भी वंदे भारत में सफर करने के बाद चमक देखने को मिली।