बरेली/शेरगढ़। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय प्रथम पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन बीआरसी केंद्र डेलपुर में किया गया। जिसमें अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में सक्रिय भागीदारी निभाने को प्रेरित किया गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र डेलपुर में खंड शिक्षा अधिकारी शीशपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पेरेंट्स जागरूकता काउंसलिंग कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के विशेष शिक्षक राजवीर सिंह, परशुराम तथा रति भान ने अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को मिलने वाले लाभ आदि के प्रति जागरुक करते हुए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आवाह्न किया।
उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांग बच्चा जागरूकता दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में अभिभावक सक्रिय शिक्षक विशेष शिक्षक दिव्यांगता के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे। इसलिए अभिभावक पढ़ाई से वंचित अपने लाड़लों का प्रवेश विद्यालय में जरूर करवाएं। काउंसलिंग कार्यक्रम में लेखाकार मोहम्मद मोहसिन ख़ान,गुणवत्ता समन्वयक निहाल खान,राम प्रकाश शर्मा,जितेंद्र सिंह,सुमित कुमार,दिवाकर गंगवार,अभिभावक झम्मन लाल श्रीवास्तव,अशोक कुमार,जितेंद्र कुमार,जाकिर अली,नत्थू,मीना देवी तथा प्रेमवती आदि समेत दिव्यांग बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक मौजूद रहे।