बहेड़ी। मेला श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला मंचन का शुक्रवार को शुभारंभ गणेश पूजन, ध्वजारोहण के साथ किया गया और दोपहर बाद बाजे-गाजे के साथ रामलीला झंडी शोभायात्रा निकाली गई।
मालूम हो कि शुक्रवार को 167 वें रामलीला मंचन को लेकर रामलीला मैदान में प0 प्रमोद कुमार के मंत्रोच्चार के साथ
गणेश एवं ध्वज पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व मेला अध्यक्ष तहसीलदार भानुप्रताप सिंह के द्वारा पूजा अर्चना व हवन यज्ञ कर किया गया।
जिसके बाद मेला परिसर में लगी झंडी को मेला अध्यक्ष व कमेटी के सदस्यों द्वारा उसकी डोरी खींचकर उसे फहराया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम आदर्शकारी पुत्र थे। उन्होंने पावन लीलाओं का मंचन कर असत्य पर सत्य की विजय की। हमें भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। मेला कमेटी के सदस्य चौधरी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्राचीन परम्पराएं हमको बहुत कुछ सिखाती हैं।
दोपहर बाद नगर में झंडी शोभायात्रा निकाली गई जो रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर नैनीताल मुख्य मार्ग, सराफा बाजार, माथुर रोड तिकोनी, डाकखाना मोड़, नगरपालिका गेट, तहसील परिसर तथा पंजाबी कॉलोनी मार्ग होते हुए रामलीला मैदान मैदान पहुंचकर संपन हुई। इस दौरान शोभायात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ जगह-जगह आरती उतारकर स्वागत किया।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सेठ अतुल गर्ग,कमेटी के विवेक गर्ग, मास्टर केहरी सिंह, अवधेश रस्तोगी, अरूण कुमार अग्रवाल, हरीश शर्मा, सतीश अग्रवाल, भाजपा नेता राहुल गुप्ता, डाक्टर शिव कुमार शर्मा, हिरदेश पंडित, मास्टर नरेश शर्मा, मेला बाबू ऋषि पाल सक्सेना, मास्टर अमन श्रीवास्तवा,अजय गुरु फोटो स्टूडियो के समेत तमाम अन्य राम भक्त मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नजर कस्बा चौकी प्रभारी शनि चौधरी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे।