बरेली । वृन्दावन में बन रही श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानन्द पशुपति पर दिनांक 16 अगस्त को हुए प्राणघातक हमले के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कायस्थ सेना परिवार के पदाधिकारी संजीव सक्सेना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
संजीव सक्सेना ने मांग की है कि श्री चित्रगुप्त पीठ ग्राम जुलहैन्दि थाना गोवर्धन वृन्दावन्द मथुरा के संस्थापक एवं कायस्थ समाज के धर्मगुरू श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर परम पूज्य गुरूदेव स्वामी सच्चिदानन्द महाराज पर हुए प्राणघातक हमले से कायस्थ समाज में अत्यधिक रोष व्याप्त है तथा हम समस्त कायस्थ समाज इसकी घोर निन्दा करते हैं।
इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से समस्त कायस्थ समाज यह मांग करता है कि श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर पर हुए हमले के दोषियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाये तथा महामण्डलेश्वर जी की सुरक्षा का समुचित प्रबन्ध किया जाये जिससे कायस्थ समाज में व्याप्त रोष समाप्त हो सके। प्रदीप सक्सेना , आलोक प्रधान , श्याम दीप सक्सेना , शशि शंकर सक्सेना , सीताराम , राजन आदि मौजूद रहे।